जुल्म की छाओं में ,
जब वह पत्थरों से संगसार हुआ,
तुम भी चुप थे,
मैं भी चुप था,
चुप था सारा संसार.
देखो अब वह इस दुनिया से जा रहा है,
चलो आखरी रस्म निभा दें ,
कांधा दे दें,
दो -चार आंसू तुम बहा लो,
दो -चार आंसू मैं बहा लूं.
– फैज शाकिर
जब वह पत्थरों से संगसार हुआ,
तुम भी चुप थे,
मैं भी चुप था,
चुप था सारा संसार.
देखो अब वह इस दुनिया से जा रहा है,
चलो आखरी रस्म निभा दें ,
कांधा दे दें,
दो -चार आंसू तुम बहा लो,
दो -चार आंसू मैं बहा लूं.
– फैज शाकिर
No comments:
Post a Comment