Wednesday, 16 August 2017

उनकी एक तस्वीर पुरानी अब भी मेरे पास है

जो हर बात पर कहते थे हम तुम बिन पागल हो जाएंगे ,
वह मेरे पागल हो जाने पर न जाने क्यों खामोश हैं .
भूल गए वह कस्मे वादे भूल गए वह वसूले मुहब्बत,
 मगर मेरी आँखों की नींदे ना जाने मुझसे ही क्यों नाराज हैं.
जला दिए होंगे उसने अब तक शायद मेरे सारे खत,
मगर मुद्दत से उनकी एक तस्वीर पुरानी अब भी मेरे पास है
- फैज़ शाकिर

No comments:

Post a Comment